नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Vachan Pdf in Hindi देने जा रहे हैं। आप नीचे की लिंक से Vachan in Hindi Pdf Download कर सकते हैं।
Vachan Pdf in Hindi / बहुवचन इन हिंदी Pdf
वचन किसे कहते हैं?
वचन का शाब्दिक अर्थ होता है संख्यावाचन। संख्या के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु के एक से अधिक होने का पता चलता हो, उसे वचन कहा जाता है।
इसे अगर सरल भाषा में कहें तो संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण के जिस रूप में संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं। हिंदी व्याकरण में वचन दो प्रकार के होते हैं ––1- एकवचन 2 – बहुवचन।
एकवचन किसे कहते हैं?
जिस शब्द से हमें किसी व्यक्ति, वस्तु के ‘ एक ‘ होने का बोध होता है, उसे एकवचन कहा कहा जाता है। उदाहरण —लड़का, पेड़, घोड़ा, गाय।
बहुवचन किसे कहते हैं?
संज्ञा के कारण हमें किसी व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ, प्राणी के एक से अधिक या अनेक होने का पता चलता है तो उसे बहुवचन कहा जाता है। उदाहरण —-लडके, गायें, हम, वे, पुस्तकें।
Bahuvachan in Hindi
पुस्तक का पुस्तकें
बात का बातें
बहन का बहनें
आँख का आँखें
कलम का कलमें
गाय का गायें
बांह का बांहें
भैंस का भैंसें
रात का रातें
पत्रिका का पत्रिकाएँ
माला का मालाएँ
माता का माताएँ
कन्या का कन्याएँ
महिला का महिलाएँ
कथा का कथाएँ
अध्यापिका का अध्यापिकाएँ
सेना का सेनाएँ
लता का लताएँ
भुजा का भुजाएँ
शाखा शाखाएँ
पत्ता पत्ते
लड़का लड़के
छाता छाते
रूपया रूपये
बेटा बेटे
कमरा कमरे
जूता जूते
बस्ता बस्ते
घोड़ा घोड़े
पक्का पक्के
बच्चा बच्चे
कपड़ा कपड़े
रास्ता रास्ते
तारा तारे
लड़की लड़कियाँ
जाति जातियाँ
चींटी चीटियाँ
पत्ती पत्तियाँ
मिठाई मिठाइयाँ
नदी नदियाँ
चाबी चाबियाँ
थाली थालियाँ
लकड़ी लकड़ियाँ
रीति रीतियाँ
सखी सखियाँ
टोपी टोपियाँ
तिथि तिथियाँ
नारी नारियाँ
सीढ़ी सीढ़ियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
डिबिया डिबियाँ
बुढ़िया बुढ़ियाँ
बिंदिया बिंदियाँ
चिड़िया चिड़ियाँ
चुहिया चुहियाँ
पुड़िया पुड़ियाँ
ऋतु ऋतुएँ
गौ गौएँ
धातु धातुएँ
वस्तु वस्तुएँ
बहू बहुएँ
धेनु धेनुएँ
पक्षी पक्षीवृंद
अध्यापक अध्यापकगण
सज्जन सज्जनलोग
मज़दूर मज़दूरवर्ग
गुरु गुरुजन
व्यापारी व्यापारीगण
छात्र छात्रगण
प्रजा प्रजाजन
कवि कविगण
विद्यार्थी विद्यार्थीगण
अमीर अमीरलोग
मित्र मित्रवर्ग
मित्रों यह पोस्ट Vachan Pdf in Hindi आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और इस तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।
इसे भी पढ़ें —–1000 + विलोम शब्द हिंदी Pdf
Vachan bahuvachan