नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Tantra Mantra Pdf Book देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Tantra Mantra Pdf Book Download कर सकते हैं और आप यहां से त्रिपुरा रहस्य Pdf पढ़ सकते हैं।
Tantra Mantra Pdf Book
मन की स्वछता आवश्यक होती है ,विना मन की स्वछता के किसी भी कार्य में सफलता की की कोई गारंटी नहीं है या सफलता का स्तर बहुत कम रहता है। प्रायः ऐसे लोग दृष्टि गोचर होतें हैं जो -जप -तो करतें हैं ,लेकिन उन्हें सिद्धि नहीं प्राप्त होने का खेद अवश्य रहता है।
लेकिन कोई भी सिद्धि को इतनी सरलता प्राप्त नहीं कर सकता है। न ही सिद्धि कोई वस्तु है जिसे आसानी से कहीं से खरीदा या प्राप्त किया जा सकता है। सिद्धि ,प्राप्त करने के लिए मन की शुद्धता ,वाणी की शुद्धता ,कर्म की शुद्धता बहुत आवश्यक होती है।
जिस प्रकार से मनुष्य अपने शरीर की सफाई के लिए पानी और साबुन की सहायता लेता है ,वैसे ही -जप -की साधना करने वाले साधक के लिए (मंत्र )को सिद्ध करने से पहले अपने शरीर के अंदर स्थित मन की सफाई करना चाहिए ,मन के साथ- साथ वाहरी प्रवित्तिओं की सफाई और शुद्धता अनिवार्य होती है।
मन ,वाणी ,कर्म इनकी सफाई के विना आध्यात्मिक उन्नतियो का कोई भी औचित्य नहीं होता है। जब तक (मैं और मेरा )(तू और तेरा ) का परिष्कार नहीं होगा ,और सब कुछ तेरा (ईश्वरका )है ,ऐसा भाव जागृत होने पर ही सिद्धि स्वतः ही प्राप्त हो जाएगी।
क्यों की ?जब तक मनुष्य (तेरा और मेरा )में उलझा हुआ रहेगा तो (उसका,ईश्वर का )कैसे हो पायेगा ,और जब उसका नहीं हो पायेगा तब सिद्धि कहाँ से आएगी। क्यों की वह सिद्धि भी तो उसके (ईश्वर )द्वारा ही प्रदत्त होती है। अतः सिद्धि की इच्छा रखने वाले साधक को पहले अपने मन की स्वछता पर ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि -सभी महान बिचार वाले महान पुरुषों ने मन ,वचन और कर्म की स्वछता पर वशेष बल दिया है ?
तंत्र मंत्र पीडीएफ किताब

Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Tantra Mantra Pdf Book आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और इस तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।