इस पोस्ट में हम आपको Swami Vivekananda Biography Pdf Hindi देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Swami Vivekananda Biography Pdf Hindi पढ़ सकते हैं।
Swami Vivekananda Biography Pdf
उन्होंने परमहंस की परीक्षा लेने का निश्चय किया। उस दिन वह बिना कुछ कहे सुने मठ से लौट आये। परन्तु परमहंस में कुछ अजीब आकर्षण था। तभी नरेंद्र कभी कभी पागल पुजारी के यहां पहुंच ही जाते थे। एक दिन नरेन्द्र ने स्वामी रामकृष्ण से प्रश्न किया।
महाराज क्या आपने ईश्वर के दर्शन किये है। रामकृष्ण बोले – हां बेटा मैंने ईश्वर के दर्शन किये है। तुम भी अपनी आंखो में ईश्वर को देख सकते हो पर इसके लिए तुम्हे मेरे कहने के अनुसार कार्य करना होगा। नरेंद्र कुछ नहीं बोले। वह व्यक्ति की परीक्षा ले चुकने के बाद ही कोई निर्णय लेते थे।
इसलिए उन्होंने परमहंस को गुरु नहीं बनाया और वह दक्षिणेश्वर से लौट आए। बहुत दिनों तक नरेन्द्र परमहंस के पास नहीं गए। उधर परमहंस नरेंद्र के लिए व्याकुल हो उठे। एक दिन उन्हें पता चला कि नरेंद्र ब्रह्मसमाज में बैठे है। बस वह वही जा पहुंचे।
ब्रह्मसमाजियो ने रामकृष्ण का बड़ा अपमान किया। इससे नरेंद्र को बड़ा दुःख हुआ। उस दिन से उन्होंने ब्रह्मसमाज में जाना छोड़ दिया। एक प्रकार से उससे संबंध ही तोड़ लिया। उन्ही दिनों नरेंद्र के साथ एक विचित्र घटना घटी। एक दिन वह दक्षिणेश्वर में बहुत से भक्तो के साथ बैठे थे। —– पूरी किताब पढ़ने के नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
Swami Vivekananda Biography Pdf Download
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मरणोत्तर जीवन Pdf
मन की शक्तियाँ तथा जीवन गठन की साधनाएं Pdf
ध्यान तथा इसकी पद्धतियाँ Pdf

ध्यान बुक स्वामी विवेकानंद Pdf Download
प्रेमयोग Pdf
मित्रों यह पोस्ट Swami Vivekananda Biography Pdf Hindi आपको जरूर पसंद आयी होगी, तो इसे शेयर भी जरूर करें।