Advertisements

7 + Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi Free / रामधारी सिंह बुक्स Pdf

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Ramdhari Singh Dinkar Books In Hindi Free Download कर सकते हैं।

 

 

 

 

Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi / रामधारी सिंह दिनकर बुक्स Pdf

 

 

 

सरहद के पार कविता डाउनलोड करें। 

 

रश्मिरथी फ्री डाउनलोड। 

 

 

7 + Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi Free
7 + Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi Free

 

 

कुरुक्षेत्र कविता डाउनलोड करें। 

 

मिट्टी की ओर पीडीऍफ़ डाउनलोड 

 

चेतना की शिक्षा पीडीएफ डाउनलोड 

 

द्वंदगीत पीडीएफ डाउनलोड 

 

शैली कविता पीडीएफ डाउनलोड 

 

उर्वशी कविता PDF Download

 

 

 

 

 

 

Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।

 

 

 

यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।

 

 

 

रामधारी सिंह दिनकर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें 

 

 

 

रामधारी सिंह दिनकर एक प्रसिद्ध कवि, लेखक और निबंधकार थे। रामधारी सिंह दिनकर एक श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में विख्यात है।

 

 

 

उनका जन्म 24 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया नामक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रवि सिंह और माता का नाम मनरूप देवी था। दिनकर जी जब मात्र 2 वर्ष के थे तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था।

 

 

 

 

दिनकर जी की शिक्षा की शुरुआत गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई और उसके बाद बोरो नामक गांव के “राष्ट्रीय मिडिल स्कूल” में उन्होंने प्रवेश किया।

 

 

 

यह विद्यालय सरकारी शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ खोला गया था और यही से दिनकर जी के मन में राष्ट्रीयता का विकास होने लगा।

 

 

 

उसके बाद उन्होंने “मोकामाघाट हाईस्कूल” से हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण की और इसी बीच इनका विवाह हो गया और उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई।

 

 

 

1932 में दिनकर जी ने पटना विश्वविद्यालय से बी.ए. ऑनर्स किया। दिनकर जी ने संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी उर्दू का गहन अध्ययन किया था।

 

 

 

 

कृष्ण की चेतावनी कविता इन हिंदी / Krishna Ki Chetavani Poem

 

 

 

वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।

 

मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।

 

‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

 

दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।

 

हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।

यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।

 

‘उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।

 

‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

 

‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।

 

‘भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

 

‘जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण।

 

‘बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?

 

‘हित-वचन नहीं तूने माना,
मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय या कि मरण होगा।

 

‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी नहीं जैसा होगा।

 

‘भाई पर भाई टूटेंगे,
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर, दायी होगा।’

थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित,
निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!

 

 

 

” कलम, आज उनकी जय बोल ” कविता इन हिंदी 

 

 

 

जला अस्थियाँ बारी-बारी
छिटकाई जिनने चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर लिए बिना गर्दन का मोल ।
कलम, आज उनकी जय बोल ।

 

जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए, किसी दिन माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल ।
कलम, आज उनकी जय बोल ।

 

पीकर जिनकी लाल शिखाएँ
उगल रहीं लू लपट दिशाएं,
जिनके सिंहनाद से सहमी धरती रही अभी तक डोल ।
कलम, आज उनकी जय बोल ।

 

अंधा चकाचौंध का मारा
क्या जाने इतिहास बेचारा ?
साखी हैं उनकी महिमा के सूर्य, चन्द्र, भूगोल, खगोल ।
कलम, आज उनकी जय बोल ।

 

 

 

मित्रों यह पोस्ट Ramdhari Singh Dinkar Books Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और इस तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।

 

 

 

इसे भी पढ़ें —-वह शक्ति हमें दो दयानिधे

 

 

 

 

Leave a Comment

Advertisements