Advertisements

अक्षर कुंडली Pdf / Kundali Book PDF In Hindi

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Kundali Book PDF In Hindi देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Kundali Book PDF In Hindi Download कर सकते हैं और यहां से Gharelu Chikitsa Pdf Download कर सकते हैं।

 

 

 

Kundali Book PDF In Hindi

 

 

 

 

 

 

अक्षर कुंडली के बारे में और उसके कुछ अंश 

 

 

मैं अपने रघलो के सदके तू पास नही ओर पास भी है इन सादा से लफ्ज़ो में जाने बितनी युस्सत छिपी हुई हैं–जाने कितनी डाई- मेशन्स, पर कह सकती हू कि अगर यह लफ्ज़ किसी आशिक के होठों पर आए, तो उसकी जेहनी कैफीयत का अनुमान होता है, उसकी दीवानगी का हासिल, जो किसी की गैर हाजिरी मे भी उसे हाजिर-नाज़र कर देती है जाहिर है कि यहा चेतना के दो पहलू दिखाई देते हैं–एक जो किरदार है, ओर एक जो दशक है ।

 

 

 

किरदार ने किसो की मौजूदगी का अनुभव पा लिया है, “भौर दशक के लिए यह गैर मौजूदगी अवस्था है ! ओर ठीक यही लफ्जा, अगर किसी जिज्ञासु के होठो पर हो, तो उसकी झेहनी कीफीयत का भी अनुमान होता है, जहा उसकी चेतना अपनी सीमा को स्वीकार भी करती है, और उससे इन्कार भी करती है ।

 

 

 

मर लगता है कि जैसे एक पछी उडने से पहले अपने पर तोलता है, यह वो नुक्ता है, जहा एक जिज्ञासु की चेतना, वसीह होने बी तैयारी में है।

 

 

 

शायद उप्त अवस्था मे, जहा से उठाया हुआ एक कदम, एक नयी डाईमेशन को उसके अनुभव में ले आएगा। और उसका जो अपनी सीमा से इन्कार था, वही एक नए अनुभव का स्वीकार बने जाएगा । असीह चेतना की–एक्सपैंडिड कासशिमसनेस की इस यात्रा मे जाने कितसे इन्कार हैं, और क्तित स्वीकार हैं, पर जिन्होंने इसका दशन पाया है, उन्होंने इसे महाचेतना की कोख़ से ठिकल्नी हुई सात धाराओं का नाम दिया है। सप्त वाणी कहा है। एक सप्तक ।

 

 

 

भारतीय चिन्तन एक एक चेतगा की सात-सात परतें मानता है। और इस तरह यह सात सप्तक बनते हैं–उनचास तत्त्व। और इन्हीं का पचासवा तत्त्व महावेतना मान कर पूरे ब्रह्माण्ड को ‘पचास-तत्त्वीय ब्रह्माण्ड का नाम दिया गया है। हमारी चेतना की सात परतों को सप्तऋषि का नाम भी दिया जाता है.

 

 

 

पुस्तक का नाम Kundali Book PDF In Hindi
पुस्तक के लेखक अमृता प्रीतम 
भाषा हिंदी 
साइज 2.5 Mb 
पृष्ठ 154 
श्रेणी ज्योतिष 
फॉर्मेट Pdf 

 

 

 

अक्षर कुंडली Pdf Download

 

 

Kundali Book PDF In Hindi
Kundali Book PDF In Hindi Download यहां से करे।

 

 

Prachin Yantra Mantra Tantra Pdf
प्राचीन यंत्र, मंत्र, तंत्र महाशास्त्र Pdf Download

 

 

 

Kundali Book PDF In Hindi
Vijay Ke Saat Phere Pdf Download

 

 

 

 

 

Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।

 

 

 

 

यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।

 

 

 

 

 

 

मित्रों यह पोस्ट Kundali Book PDF In Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और Kundali Book PDF In Hindi की तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।

 

 

Leave a Comment

Advertisements