Advertisements

Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi Download

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi देने जा रहे हैं, आप इसे नीचे पढ़ भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं और साथ में आप Garbhsanskar Pdf In English Download को भी Download कर सकते है।

 

 

 

 

Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi

 

 

 

 

जो पुरुष राहु द्वारा ग्रस्त सूर्य-चन्द्र के समान माया द्वारा समाच्छादित होने के कारण सन्मात्र का इन्द्रियों द्वारा उपसंहार करके सो गया था, उसे निद्रा में लीन होने पर अथवा जागने के पश्चात्‌ जो प्रत्यभिज्ञातुल्य भासित होता है, उन श्री गुरु स्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है।

 

 

 

 

जो अपने भक्तों के समक्ष भवद्रा मुद्रा द्वारा बाल, युवा, वृद्ध, जाग्रत्‌, स्वपन, सुषुप्ति तथा सभी व्यावर्तित अवस्थाओं में भी अनुवर्तमान एवं सदा ‘अहं’ रूप से अन्त:करण में स्फुरमाण स्वात्मा को प्रकट करते हैं उन श्रीगुरुस्वरूप श्री दक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है।

 

 

 

 

जिनकी मायाद्वारा परिभ्रामित हुआ यह पुरुष स्वप्न अथवा जाग्रत अवस्था में विश्व को कार्य-कारण, स्वामी-सेवक, शिष्य- आचार्य तथा पिता-पुत्र के भेद से देखता है, उन श्री गुरु स्वरूप श्री दक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है। जिनकी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, सूर्य, चन्द्रमा, पुरुष ये आठ मूर्तियाँ ही इस चराचर जगत्‌ के रूपमें प्रकाशित हो रही हैं।

 

 

 

 

तथा विचारशीलों के लिये जिन परात्पर विभु के अतिरिक्त अन्य कुछ नहीं है, उन श्री गुरु स्वरूप श्री दक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है चूँकि इस स्तोत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि यह चराचर जगत्‌ सर्वात्म स्वरूप है, इसलिये इसका श्रवण, इसके अर्थ का मनन, ध्यान और संकीर्तन करने से स्वतः सर्वात्मस्वरूप महाविभूति सहित ईश्वरत्व की प्राप्ति होती है। पुस्तक को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करे।

 

 

 

 

इस आर्टिकल में दिये गए किसी भी Pdf Book या Pdf File का इस वेबसाइट के ऑनर का अधिकार नहीं है। यह पाठको के सुविधा के लिये दी गयी है। अगर किसी को भी इस आर्टिकल के पीडीएफ फ़ाइल से कोई आपत्ति है तो इस मेल आईडी newsbyabhi247@gmail.com पर मेल करें।

 

 

 

 

Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi

 

 

 

 

 

 

 

 

मित्रों यह पोस्ट Dakshinamurthy Stotram pdf Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस तरह की पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें।

 

 

 

 

Leave a Comment

Advertisements