नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Benefits of Yoga PDF In Hindi देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Benefits of Yoga PDF In Hindi Download कर सकते हैं और यहां से 7 + योग PDF Book Download कर सकते हैं।
Benefits of Yoga PDF In Hindi Download
योग के फायदे के बारे में
सनुष्य में असीम संभावनाएं ओर शक्तियाँ मूच्छित छिपी पड़ी हैं | हम स्वयं भी, नहीं जानते कि हम में असीम शक्ति हे । इस अज्ञान ओर मोह के कारण छोटी-छोटी बातो पर भी हमें आश्रय होता है । यदि हम साधना द्वारा अपनी छिपी एवं सुप्त शक्तियों को जाग्रत कर ले तो कोई ऐसी बात नहीं जिसे हम सफलतापूबक न कर सके |
इस दिशा से भारतीय योग ने बड़ी सफलता प्राप्त को है । हम योगियों के वशुन पढ़कर प्रायः उन्हे क्रिस्सेकहकर अपने हृदय मे अहंकार का अनुभव करते हैं पर इसका कारण यह नही है कि बाते अवेज्ञानिक हैं या भूठो हैं बल्कि यह कि हम नकशे मे है, अचेत हैं, हमें अपनी शक्ति का भान नही है । हममे घोर अश्रद्धा ओर आत्मवश्ना भर गई हे।
जो अन्ध अश्रद्धा आज हममें फेली हुई है उसने हमारी आत्मा को विकृत और शिथिल कर रखा है ।आत्म-विश्वास क्षीण होगया है । जीवन कृत्रिमताओ से भर गया है। कदाचित् युरोपीय सभ्यता ने हमारा सबसे अधिक अहित यही किया है । इसने हमें सुविधाएँ दी हैँ पर हमारी शक्ति हर ली है । इसने हमारे शरीर को रक्षा की पर आत्मा में आग लगा दी है ।
पुस्तक का नाम | Benefits of Yoga PDF In Hindi |
पुस्तक के लेखक | रामनाथ सुमन |
भाषा | हिंदी |
साइज | 6.5 Mb |
पृष्ठ | 229 |
श्रेणी | स्वास्थ्य |
फॉर्मेट |
योग के फायदे Pdf Download



Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Benefits of Yoga PDF In Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और Benefits of Yoga PDF In Hindi की तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।